रूस का एक पायलट बचाया गया

रूसी विमान

रूस ने कहा है कि मंगलवार को गिराए गए रूसी विमान के एक पायलट को 12 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया है.

सीरियाई सेना के साथ एक साझा ऑपरेशन में बचाए गए पायलट स्वस्थ हैं और उन्हें लटाकिया में रूसी एयरबेस पर रखा गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दूसरे पायलट और राहत कार्य में लगे एक नौसैनिक की जिहादियों ने हत्या कर दी है.

रूस ने सीरिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखने की बात कही है.

रूसी विमान

इमेज स्रोत, Reuters

अब रूस के बमवर्षक विमानों के साथ सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमान भी उड़ान भरेंगे और लटाकिया में रूसी एयर बेस पर अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट मिसाइल विरोधी सिस्टम भी तैनात किया जाएगा.

तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने एक बार फिर रूसी विमान गिराने के तुर्की के क़दम का बचाव किया.

उन्होंने कहा कि रूसी विमान ने लगातार चेतावनियों के बावजूद तुर्की की वायुसीमा का उल्लंघन किया वहीं रूस का दावा है कि विमान सीरिया वायुसीमा में था.

तुर्की और रूस के बीच तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र और नैटो ने शांति की अपील की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>