रूसी विमान को 'गिराने वाले बम की फोटो' छापी

इमेज स्रोत, EPA

चरमपंथी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' की पत्रिका में एक फोटो प्रकाशित किया गया है जिसे पिछले महीने एक रूसी विमान को गिराने वाले बम की फोटो बताया जा रहा है.

दाबिक़ नाम की पत्रिका में छपी तस्वीर में एक सोडा की कैन और डेटोनेटर जैसे दिखने वाले एक स्विच को देखा जा सकता है.

इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया गया है कि इस विस्फोटक उपकरण ने किस तरह काम किया होगा. सुरक्षा विशेषज्ञ भी इस बात को स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं.

मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक गुट ने रूसी विमान को मार गिराने की ज़िम्मेदारी दी है जिसमें सवार 224 लोग मारे गए थे.

रूस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विमान को एक बम के ज़रिए ही गिराया गया था.

इमेज स्रोत, DABIQ

मंगलवार को रूसी सुरक्षा प्रमुख एलेक्सांदर बोर्तनीकोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि संभवत एक किलोग्राम टीएनटी तक की मात्रा वाला बम विमान पर रखा गया होगा जिससे विमान 31 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बोर्तनीकोव ने कहा कि विमान के मलबे के पास से 'विदेशी विस्फोटकों के अवशेष' भी मिले हैं.

पुतिन ने संकल्प लिया है कि वो विमान को गिराने वाले लोगों को तलाशेंगे और उन्हें उनके किए की सज़ा दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>