तुर्की ने रूस का लड़ाकू विमान गिराया

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि तुर्की के एफ़-16 लड़ाकू विमानों ने तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर एक लड़ाकू विमान को गिराया है.
रूस के रक्षा अधिकारियों का कहना है कि गिराया गया विमान रूस का एसयू-24 है. हालांकि रूस ने तुर्की के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से इंकार किया है.
वहीं रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा है कि एसयू-24 विमान उत्तरी सीरिया में क्रैश हो गया है.
तुर्की की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ ये विमान सीरियाई क्षेत्र में गिरा है.
टीवी पर प्रसारित फ़ुटेज में दो पॉयलट विमान क्रैश होने से पहले बाहर छलांग लगाते दिख रहे हैं.
तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि विमान ने चेतावनियों को नज़र अंदाज़ किया था.
प्रधानमंत्री अहमत दावूतोगलू ने विदेश मंत्रालय से नेटो, संयुक्त राष्ट्र और संबंधित देशों से परामर्श करने के लिए कहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












