आत्मघाती हमले में 7 टीवी कर्मियों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने एक लोकप्रिय निजी टीवी चैनल की बस को निशाना बनाया जिसमें टोलो टीवी के सात कर्मचारियों की मौत हो गई.
इस हमले में बस के नज़दीक से गुज़र रहे क़रीब 20 अन्य लोग भी घायल हो गए.

इमेज स्रोत, EPA
टोलो टीवी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से आज एक आतंकवादी हमले में हमने अपने सात कर्मचारी खो दिए."
तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. तालिबान ने सितंबर में कुंदूज़ सिटी में चल रहे संघर्ष की ख़बरों की कवरेज के लिए टोलो को निशाना बनाने की धमकी दी थी.
टोलो टीवी अफ़ग़ानिस्तान का पहला 24 घंटे का समाचार चैनल है और इसकी वेबसाइट भी है. अफ़ग़ानिस्तान में खब़रों के स्रोत के लिए यह मशहूर है.

इमेज स्रोत, AP
तालिबान की धमकियों की वजह से टोलो टीवी ने हाल के महीने में सुरक्षा इंतज़ाम सख़्त किए थे.
राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने एक ट्वीट में इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायर चरमपंथियों द्वारा कराया गया बर्बर हमला बताया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












