इंडोनेशिया की नौ ख़ास बातें

इमेज स्रोत, Getty
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता गुरुवार को बम धमाकों से दहल उठी. लेकिन इन धमाकों के अलावा भी इंडोनेशिया के बारे में कुछ जानने को बहुत कुछ है. द्वीपों के इस देश के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां.
मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हज़ारों द्वीपों पर फैले इंडोनेशिया में मुसलमानों की सबसे ज़्यादा जनसंख्या बसती है. ये पूर्वी एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

इमेज स्रोत, Reuters
जातीय तौर पर ये विविधताओं से भरा देश है जिसमें 300 से ज़्यादा स्थानीय भाषाओं का इस्तेमाल होता है. ग्रामीण शिकारियों और घुमंतुओं से लेकर आधुनिक शहरी अभिजात्य वर्ग तक का बसेरा है इंडोनेशिया में.
इंडोनेशिया में किसी और देश की तुलना में सबसे ज़्यादा द्वीप हैं, चौदह हज़ार से भी ज़्यादा.

इमेज स्रोत, Getty
इसकी अनुमानित जनसंख्या 25.5 करोड़ से ज़्यादा है और ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.
इंडोनेशिया इस क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 का सदस्य भी है.
देश में उपभोक्ताओं की बड़ी तादाद, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और राजनीतिक स्थिरता निवेशकों को आकर्षित करती है.

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन ख़राब मूलभूत सुविधाएं, भ्रष्टाचार और आर्थिक संरक्षणवाद की बढ़ती मांग से अक्सर निवेशक हतोत्साहित भी होेते हैं.
भौगोलिक तौर पर इंडोनेशिया भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट के प्रति संवेदनशील है. 2004 में समुद्र में आए भारी भूकंप ने पूरे द्क्षिण और पूर्व एशिया के तटीय इलाक़ों को तबाह कर दिया था.

इमेज स्रोत,
हिंद महासागर में आए इस सूनामी में क़रीब 220,000 इंडोनेशियाई लोग मारे गए या लापता हो गए.
पिछले कुछ सालों में चरमपंथी इस्लामिक संगठनों ने यहां भी अपनी मौजूदगी दर्ज की है. कुछ पर अल-क़ायदा से जुड़े होने का आरोप है.
इसमें वो संगठन भी शामिल है जिन पर वर्ष 2002 में बाली में विस्फोट करने का आरोप है. इन विस्फोटों में 202 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
देश के कई प्रांतों में स्वतंत्रता की मांग भी उठती रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












