सीरियल धमाकों से दहला जकार्ता

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.

इंडोनेशिया, जकार्ता, धमाके
इमेज कैप्शन, 14 जनवरी की सुबह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता एक के बाद एक धमाकों और फ़ायरिंग से दहल गई.
ये धमाके सरीना शॉपिंग सेंटर के बाहर हुए. शॉपिंग सेंटर राष्ट्रपति पैलेस और संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के पास है.
इमेज कैप्शन, ये धमाके सरीना शॉपिंग सेंटर के बाहर हुए. शॉपिंग सेंटर राष्ट्रपति पैलेस और संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के पास है.
धमाकों के बाद पुलिस ने आसपास के सभी दफ्तरों को खाली करा लिया और लोगों को इमारतों के भीतर ही रहने को कहा गया.
इमेज कैप्शन, धमाकों के बाद पुलिस ने आसपास के सभी दफ्तरों को खाली करा लिया और लोगों को इमारतों के भीतर ही रहने को कहा गया.
मौके पर खड़ी पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस
इमेज कैप्शन, मौके पर खड़ी पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस
इंडोनेशिया, जकार्ता, धमाके
इमेज कैप्शन, मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया और हमलावरों की फ़ायरिंग का जवाब देने के लिए वहां खड़ी कारों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया.
घायलों की तत्काल सहायता का इंतज़ाम किया गया
इमेज कैप्शन, घायलों की तत्काल सहायता का इंतज़ाम किया गया
इंडोनेशिया, जकार्ता, धमाके
इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र के मुताबिक़ एक धमाका स्टारबक्स कैफ़े के पास हुआ, जिसकी वजह से उसकी खिड़कियां उड़ गईं.
इंडोनेशिया, जकार्ता, धमाके
इमेज कैप्शन, इन धमाकों में सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जिनमें से पांच संदिग्ध हमलावर थे.
विस्फोट के बाद मॉल की इमारत से धुंआ उठता हुआ देखा गया
इमेज कैप्शन, विस्फोट के बाद मॉल की इमारत से धुंआ उठता हुआ देखा गया