कंप्यूटर की ख़राबी के कारण हुआ एयर एशिया हादसा

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले साल जावा सागर में क्रैश हुए एयर एशिया विमान के जांचकर्ताओं ने कहा है कि दुर्घटना कंप्यूटर कनेक्शन की गड़बड़ी की वजह से हुई थी.
जांचकर्ताओं ने कहा है कि विमान के चालक दल के सदस्य कंप्यूटर की ख़राबी को समय रहते ठीक नहीं कर पाए थे.
एयरबस ए320 विमान इंडोनेशिया के सुरबाया से सिंगापुर जा रहा था और उड़ान भरने के 40 मिनट बाद विमान से संपर्क टूट गया था.
हादसे में विमान में सवार सभी 162 लोगों की मौत हो गई थी.
जांच में पाया गया कि विमान की पतवार को संचालित करने वाले एक इलेक्ट्रोनिक हिस्से में दरार आ गई थी जिसके चलते विमान के पायलट को चार बार चेतावनी मिली थी.

इमेज स्रोत, Reuters
विमान के चालक दल के सदस्यों ने कंप्यूटर की रिसेटिंग कर समस्या को सुलझाने की कोशिश की लेकिन इससे विमान का ऑटोपायलट बंद हो गया.
इसके बाद चालक दल ने विमान पर से नियंत्रण खो दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक विमान के रखरखाव कर्मियों को गड़बड़ी की जानकारी पहले से थी क्योंकि 2014 में 23 बार ये समस्या सामने आई थी.
पहले भी कई बार कंप्यूटर की रीसेटिंग से इस समस्या को सुलझाया गया था. मलेशिया की एयरलाइन कंपनी एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नान्डिज़ ने ट्वीट कर कहा है कि एयर एशिया कंपनी इस जांच से सबक लेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












