इंडोनेशिया: विमान के मलबे से 54 शव बरामद

इमेज स्रोत, AP

रविवार को जिस जगह इंडोनेशिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहाँ घने जंगल में राहत दल पहुँच गया है.

इस टीम को 54 लोगों के शव मिले हैं. रविवार को त्रिगाना एयर प्लेन सुदूर पूर्वोत्तर प्रांत के घने जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इस विमान ने जयापुरा के सेंतानी हवाई अड्डे से पापुआ प्रांत के ऑक्सिबिल के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इमेज स्रोत, AFP

इस विमान पर 54 लोग सवार थे. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि ख़राब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है.

विमान पर सवार लोगों में 44 वयस्क और पांच बच्चे थे. इसके अलावा चालक दल के सदस्यों की संख्या पांच थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>