कोलोन: 516 में से 40 फ़ीसदी यौन हमले

इमेज स्रोत, Getty

जर्मनी के कोलोन शहर में नए साल के जश्न के दौरान हुए आपराधिक मामलों की संख्या 516 तक पहुंच गई है जिनमें से 40 प्रतिशत मामले यौन उतपीड़न से जुड़े हैं.

पुलिस के अनुसार संदिग्धों में अधिकतर उत्तरी अफ़्रीका से आए शरणार्थी और अवैध तरीके से आए आप्रवासी हैं.

शनिवार को इन आपराधिक मामलों की संख्या 379 बताई गई थी.

इमेज स्रोत, EPA

नए साल की मौज-मस्ती के दौरान हुए इन आपराधिक मामलों के कारण जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की उदारवादी आप्रवासी नीति की आलोचना हो रही है.

एंगेला मर्केल की इस नीति के कारण साल 2015 में अनुमान है कि करीब 11 लाख लोग शरणार्थी के रूप में देश में आए.

जर्मन अधिकारियों ने पता लगाने की कोशिश की कि क्या कोलोन में नए साल के मौके पर हुए यौन हमले और लूटपाट के मामले दूसरे शहरों में भी हुए थे.

इमेज स्रोत, EPA

कोलोन शहर में नए साल के जश्न के दौरान कई महिलाओं पर यौन हमले होने के आरोपों के बाद पूरे देश में रोष है.

इससे प्रवासियों के प्रति देश की नीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी आलोचना की जा रही है. कोलोन के पुलिस प्रमुख को निलंबित कर दिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>