जर्मनी में 80 महिलाओं का एक साथ यौन उत्पीड़न

इमेज स्रोत, Thinkstock
जर्मनी के कोलोन शहर की 80 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ नए साल के जश्न के दौरान कई पुरुषों ने उन पर यौन हमले किए और लूटपाट की.
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इनमें से एक के साथ बलात्कार भी किया गया. हैम्बर्ग में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं.
घटना के बाद शहर के मेयर ने पुलिस के साथ एक आपात बैठक बुलाई है. पुलिस का कहना है कि क़रीब एक हज़ार पुरुष जो नशे में थे वो इसके पीछे शामिल हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
शहर के पुलिस प्रमुख वोल्फगैंग एल्बर्स के अनुसार आरोपी पुरुष अरब या उत्तरी अफ्रीकी लग रहे थे.
वहीं राजधानी बर्लिन में एक प्रेसवार्ता के दौरान न्याय मंत्री हायको मास ने कहा कि इसके लिए जो भी ज़िम्मेदार हैं उनकी पहचान कर उन्हें सज़ा दी जाएगी.
उन्होंने कहा, "कोलोन के मुख्य स्टेशन पर जो कुछ भी हुआ उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए और दोषियों को हर हाल में सज़ा मिलनी चाहिए. हमें ये भी देखना होगा कि कहीं ये नए तरह का संगठित अपराध का कोई नया तरीका तो नहीं है."
मास ने कहा, "अधिकारियों को इस पर जल्द ठोस कदम उठाने होंगे. कानून के आगे सभी एक समान हैं. ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां कानून लागू नहीं होता. इसमें ट्रेन स्टेशन भी शामिल हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












