जर्मन फ़ुटबॉल संघ पर आयकर के छापे

जर्मन फुटबॉल संघ पर छापे

इमेज स्रोत, Reuters

जर्मनी के फ्रैंकफ़र्ट शहर में जर्मन फ़ुटबॉल एसोसिएशन (डीएफ़बी) के मुख्यालय पर आयकर का छापा मारा गया है.

सरकारी वकीलों के मुताबिक़ ये छापे 2006 के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप से जुड़ी आयकर चोरी के मामले में मारे गए हैं.

जर्मन अख़बार बिल्ड के मुताबिक़ डीएफ़बी के अध्यक्ष वॉल्फगैंग नीर्सबाक और पूर्व अध्यक्ष थीओ ज़्वानज़िगर के घरों की भी तलाशी ली गई है.

इससे पहले आई रिपोर्टों के मुताबिक़ 67 लाख यूरो का गोपनीय फंड बनाया गया था, जिसका इस्तेमाल 2006 के वर्ल्ड कप की मेज़बानी जर्मनी को दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

जबकि डीएफ़बी ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>