फॉक्सवैगन 24 लाख कारें वापिस लेगा

फॉक्सवैगन

इमेज स्रोत, getty images

जर्मनी की वाहन निरीक्षक संस्था केबीए ने फॉक्सवैगन को आदेश दिया है कि वो बाज़ार से अपनी 24 लाख कारें वापिस ले.

ये आदेश फॉक्सवैगन की डीज़ल गाड़ियों में उत्सर्जन रिपोर्ट में हेरफेर करने वाले सॉफ्टवेयर को लगाए जाने की ख़बरों के मद्देनज़र दिया गया है.

जर्मन मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, केबीए ने पहले फॉक्सवैगन के इस सुझाव को खा़रिज कर दिया था कि कार मालिक स्वेच्छा से अपनी कार मरम्मत के लिए ला सकता है.

इटली में छापा

फॉक्सवैगन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, फॉक्सवैगन

इस बीच इटली की पुलिस ने वेरोना में फॉक्सवैगन और बोलोग्ना में लैम्बोर्गिनी के दफ्तरों पर छापा मारा है.

ख़बरों के मुताबिक, इतालवी अभियोजक कथित वित्तीय धोखाधड़ी के मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पिछले महीने ही अमरीका में अधिकारियों ने पता लगाया था कि फ़ॉक्सवैगन की कुछ डीज़ल कारों में कुछ ऐसा सॉफ्टवेयर लगा है जो एमिशन टैस्ट की रिपोर्ट में हेरफेर कर सकता है.

जांच

फॉक्सवैगन अध्यक्ष

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फॉक्सवैगन के नए अध्यक्ष हैंस डीटर पोएट्श

बाद में कार निर्माता कंपनी ने ये स्वीकार किया कि पूरी दुनिया में उसकी करीब एक करोड़ दस लाख कारों में ये सॉफ्टवेयर लगा हो सकता है.

कंपनी ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है लेकिन नए अध्यक्ष हैंस डीटर पोएट्श ने ये माना कि अंतिम जबाब पाने में कुछ वक्त लग सकता है.

फॉक्सवैगन का अनुमान है कि इस मामले से निपटने के लिए 7.4 अरब डॉलर की लागत आएगी लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी को इससे कहीं ज़्यादा पैसा लगाना पड़ सकता है.

इस स्कैंडल के बाद से फॉक्सवैगन की शेयर कीमतों में भारी गिरावट आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>