फ़ॉक्सवैगन के निवेश में एक अरब डॉलर की कटौती

इमेज स्रोत, Getty
प्रदूषण जांच से जुड़े विवाद में फंसी जर्मन कार निर्माता कंपनी फ़ॉक्सवैगन ने अपने सालाना निवेश में एक अरब डॉलर की कटौती का ऐलान किया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वो अपनी दक्षता और तकनीक को बेहतर बनाएगी.
कंपनी का कहना है कि वो अमरीका और यूरोप में अपनी गाड़ियों में नई डीज़ल उत्सर्जन तकनीक लगाएगी ताकि वो वहां प्रदूषण से जुड़े उच्च मानकों को पूरा कर सकें.
फ़ॉक्सवैगन ये भी कहा है कि अब उसका ज़्यादा ध्यान हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों पर होगा.
कंपनी ने बीते महीने स्वीकार किया था कि उसकी एक करोड़ दस लाख कारों में प्रदूषण जांच नतीजे प्रभावित करने वाला सॉफ़्टवेयर लगाया गया है.
फिल्म बनेगी
कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मथियास म्यूलर ने एक सप्ताह पहले ही कहा था कि सभी निवेश योजनाओं की समीक्षा की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदूषण जाँच नतीजों को प्रभावित करने वाले स्कैंडल का कंपनी पर व्यापक असर होगा.

इमेज स्रोत, Getty
इसी बीच हॉलीवुड अभिनेता लियानार्डो डी कैप्रियो ने कहा है कि वे फॉक्सवैगन कांड पर एक फ़िल्म बनाएंगे.
यह फ़िल्म इस स्कैंडल पर लिखी जा रही एक किताब पर आधारित होगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लियोनार्डो स्वयं फ़िल्म में काम करेंगे या नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












