जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमुट श्मिट की मृत्यु

इमेज स्रोत,
वर्ष 1974 से 1982 तक पश्चिमी जर्मनी के चांसलर रहे हेलमुट श्मिट की मृत्यु हो गई है. वो 96 वर्ष के थे.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हेलमुट श्मिट को आधुनिक यूरोपीय मुद्रा प्रणाली का वास्तुकार माना जाता है.
इस प्रणाली के ज़रिए यूरोपीय करेंसी को जोड़ा गया और यूरो चलन में आया.
उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में आई आर्थिक तेज़ी को मज़बूत करने का श्रेय दिया जाता है.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरे विश्वयुद्ध के बाद के जर्मन नेताओं में हेलमुट श्मिट को सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है.
डॉक्टर हाइनर ग्रेटन ने जर्मन मीडिया को बताया कि हेलमुट श्मिट की हैमबुर्ग में अपने घर में मंगलवार दोपहर को मृत्यु हुई.
यूरोप और जर्मनी के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा कि वे एक महान जर्मन नेता थे जिन्होंने कठिन दौर में अपने देश का नेतृत्व किया और आर्थिक स्थिरता को मज़बूत किया. वो एक महान यूरोपीय नेता भी थे जिन्होंने सत्ता के भीतर और बाहर रहते हुए यूरोपीय हितों को हमेशा ध्यान में रखा.
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लॉड युंकर ने कहा कि श्मिट के साहस ने अनेक लोगों को प्रेरित किया.
जर्मन अखबार 'श्पीगल' ने उन्हें इस सदी के 'पायलट' की उपमा दी.
आधुनिक यूरोपीय संघ के निर्माण और अर्थव्यवस्था के गठन में उनके योगदान के हमेशा याद किया जाता रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












