अफगानिस्तानः सेना और चरमपंथियों के बीच संघर्ष

अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मज़ार-ए-शरीफ में सेना और चरमपंथियों के बीच गंभीर संघर्ष जारी है.

ये चरमपंथी भारतीय वाणिज्य दूतावास के भीतर घुसने की नाकाम कोशिश के बाद पास की एक इमारत में छिप गए हैं.

अफगानिस्तान के सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि विशेष बल तैनात किए गए हैं जो उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

नागरिकों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए रात को अभियान रोक दिया गया.

बताया जा रहा है कि इस बीच कम से कम एक नागरिक घायल हुआ है.

अफ़गानिस्तान

इमेज स्रोत, EPA

अफ़गानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा का कहना है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं.

इससे पहले रविवार देर शाम उत्तरी शहर मज़ार ए शरीफ़ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया और वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>