अमरीका समर्थित सेना का यूफ्रेटस पुल पर क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, AP
सीरिया में अमरीकी समर्थन प्राप्त कुर्द अरब गठबंधन सेना का कहना है कि उसने यूफ्रेटस नदी पर बने पुल को चरमपंथी गुट आईएस के लड़ाकुओं से जीत लिया है. इस जीत से आईएस के क़ब्ज़े वाले क्षेत्रों तक एक अहम आपूर्ति मार्ग गठबंधन सेना के हाथ आ गया है.
सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ के एक प्रवक्ता कर्नल तलाल सेलो ने कहा कि अमरीकी गठबंधन के युद्ध विमानों की मदद से हज़ारों एसडीएफ़ सैनिक कोबानी शहर से दक्षिण में क़रीब एक सौ किलो मीटर तक आगे बढ़ गए हैं.
और उन्होंने तिशरिन बांध पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ये बांध चरमपंथियों के गढ़ रक्का शहर से सिर्फ़ 22 किलोमीटर की दूरी पर है.

इमेज स्रोत, AFP
उधर सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि स्टेफ़ान डि मिस्टुरा ने उम्मीद जताई है कि वे राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रतिनिधियों और विपक्षी विद्रोहियों के बीच 25 जनवरी को शांतिवार्ता आयोजित करवाने में सफल होंगे. ये बातचीत जिनेवा में होगी.
संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि के एक प्रवक्ता ने कहा कि ज़मीनी हालात की वजह से बातचीत में रुकावट नहीं आनी चाहिए. प्रवक्ता के मुताबिक़, डि मिस्टुरा उम्मीद कर रहे हैं कि सभी पक्ष शांतिवार्ता आयोजित कराने में उनका सहयोग करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








