सीरिया में विद्रोही नेता मारे गए

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के प्रमुख विद्रोही गुट जैश-उल-इस्लाम के कई नेता दमिश्क़ के नज़दीक हुए एक हवाई हमले में मारे गए हैं.
सीरिया की सेना और विद्रोहियों के मुताबिक़, जैश-उल-इस्लाम के संस्थापक सदस्य, 44 वर्षीय ज़हरून अलूश भी रॉकेट से हुए इस हमले में मारे गए.
सऊदी अरब समर्थित यह विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क़ के आसपास के इलाक़ों में सक्रिय है.

इमेज स्रोत, AFP
हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई शांतिवार्ता में ये गुट भी शामिल था.
सउदी अरब के टीवी अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां इस संगठन के नेताओं की बैठक हो रही थी वहां करीब दस रॉकेटों से हमला हुआ जिसमें इसके उपनेता भी मारे गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








