सीरियाई सरकार शांति वार्ता के लिए तैयार

सीरिया

इमेज स्रोत, Getty

सीरिया की सरकार देश में साढ़े चार वर्ष से जारी संघर्ष का राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में शांति वार्ता में शामिल होने के लिए तैयार है.

सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मुअल्लम का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल की सूची मिलते ही सीरिया की सरकार वार्ता के लिए तैयार हो जाएगी.

सीरिया की सरकार से लड़ रहे विपक्षी दल और उनका समर्थन कर रहे पश्चिमी देशों को इस बात पर सहमति बनानी है कि विद्रोहियों के किस गुट को 'चरमपंथी' घोषित किया और वार्ता से दूर रखा जाए.

बशर अल असद

इमेज स्रोत, RIA Novosti

संयुक्त राष्ट्र जिनेवा में अगले महीने इस शांति वार्ता का आयोजन कराने की कोशिश कर रहा है.

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के ख़िलाफ़ मार्च 2011 में बग़ावत की शुरुआत से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

सीरियाई नागरिक

इमेज स्रोत, Reuters

संघर्ष की वजह से एक करोड़ से अधिक लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>