सीरिया: हवाई हमलों में 43 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के उत्तर-पूर्वी इदलीब शहर में हवाई हमलों में करीब 43 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ ये हमले रूसी लड़ाकू विमानों ने किए.
इदलीब में बाज़ार, रिहाइशी इलाक़े और आधिकारिक इमारतों पर कई हमले किए गए.
एक कार्यकर्ता ने कहा कि मलबे से शव निकाले जा रहे हैं. इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
रूस ने हमलों की पुष्टि नहीं की है.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस ने सितंबर माह में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में हवाई हमले शुरू किए हैं.
तालमेल के लिए बनी स्थानीय कमेटी के मुताबिक़ 170 लोग हमले में घायल हुए हैं.
सरकार विरोधी इस्लामी गठबंधन ने इस साल की शुरुआत में इदलीब शहर पर क़ब्ज़ा किया था.

इमेज स्रोत, Reuters
रक़्क़ा पर चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े के बाद इदलीब दूसरा प्रांतीय केंद्र है जो इस्लामी विद्रोहियों के क़ब्ज़े में गया है.
इसे तटीय इलाक़ों में असद के गढ़ के लिए ख़तरा माना जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












