'आईएस दक्षिणी दमिश्क से हटने को तैयार'

सीरिया

इमेज स्रोत, AP

ख़बर है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में समझौते के तहत दमिश्क के बाहरी इलाक़ों से पीछे हटने के लिए तैयार हैं.

सीरिया के घटनाक्रम पर नज़र रखने वाली ब्रिटेन स्थित संस्था 'सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने यह जानकारी दी है.

संस्था का ये भी कहना है कि घायल सैनिक और आम लोग यरमुक फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर और नज़दीकी हजर अल असवाद और अल क़दम ठिकानों को जल्द ही छोड़ देंगे.

समूह का दावा है कि इसके लिए कई बसें अल क़दम पहुंच भी चुकी हैं.

यरमुक

इमेज स्रोत, AFP

इसी वर्ष अप्रैल में हजर अल असवाद में मौजूद इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने यरमुक के अधिकतर हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था.

इस इलाक़े में 18000 लोगों को दो वर्ष तक सरकारी बलों के घेरे में रहना पड़ा था.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि फ़लस्तीनी लड़ाकों से संघर्ष की वजह से इस्लामिक स्टेट को पीछे हटना पड़ा है लेकिन अन्य ख़बरों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने अपने लड़ाकों का ठिकाना भर बदला है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>