पोप ने किया शांति प्रयासों का समर्थन

इमेज स्रोत, Getty
क्रिसमस के मौक़े पर दुनिया को संदेश देते हुए पोप फ़्रांसिस ने युद्ध, चरमपंथ और प्रवासी संकट पर बात की और शांति और सुलह का पैग़ाम दिया.
हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु उनके 'उर्बी एट अर्बी' यानी 'शहर (रोम) और विश्व के नाम' संदेश सुनने वेटिकन पहुंचे.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO OSSERVATORE ROMANO
13 नवंबर को पेरिस पर हुए हमलों के बाद से वेटिकन में भी कड़ी सुरक्षा की गई है.
पोप फ्रांसिस ने कहा ''हिंसा और तनाव ठीक वहां पर जारी है जहां भगवान के पुत्र ने दुनिया में क़दम रखा था.''

इमेज स्रोत, AP
पोप ने दुनिया में उठी चरमपंथ की लहर की निंदा की और कहा, ''मैं उनके बारे में सोच रहा हूं जो हाल में हुई हत्याओं से प्रभावित हुए हैं, ख़ास कर मिस्र के हवाई क्षेत्र में, बेरुत, पेरिस, बमाको और ट्यूनिस में हुई घटनाओं में. हमारे भाइयों और बहनों के लिए जो दुनिया के अपनी धार्मिक विचारधारा के लिए मारे जा रहे हैं... ईश्वर का पुत्र यीशू उन्हें सांत्वना और शक्ति दे.''
उन्होंने इन लोगों को ''आज के लिए हमारे शहीद'' कहा.

इमेज स्रोत, Reuters
इस साल मध्य पूर्व और अफ़्रीका में लगातार हिंसा देखी गई जबकि यूरोप को प्रवासी संकट से जूझना पड़ा है. इस साल रिकॉर्ड संख्या में प्रवासी यूरोप के समुद्र तटों पर पहुंचे.
पोप ने कहा कि सीरिया और लीबिया में शांति बहाल करने के संयुक्त राष्ट्र की कोशिशों के सफ़ल होने की वे प्रार्थना करते हैं.
उन्होंने इसराइली और फ़लस्तीनियों को भी हिंसा ख़त्म कर शांति समझौते के लिए बात करने के लिए कहा. इस्लामिक स्टेट की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह कि घटनाएं ''पूरे देश के लोगों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत भी नहीं छोड़ते.''

इमेज स्रोत, Reuters
प्रवासी संकट पर उन्होंने कहा, ''ईश्वर उन लोगों और राज्यों की मदद करे जिन्होंने आ रहे शरणार्थियों का स्वागत किया और उनकी मदद की.''
उन्होंने यूक्रेन, कोलंबिया, यमन, इराक़, बुरुंडी, दक्षिण सूडान और कांगो गणराज्य में चल रहे संघर्ष का भी ज़िक्र किया.
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट बेसिलिका से उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रोमन कैथोलिक को संपत्ति के"नशे में" नहीं आना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












