नाइजीरिया में गैस डिपो में बड़ा धमाका

इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने कहा है कि देश के दक्षिण में एक बूटेन गैस डिपो में धमाके में कई लोग मारे गए हैं.
धमाके के बाद पांच घंटे से अधिक समय तक घटनास्थल पर आग जलती रही.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनांबरा राज्य में हुई इस दुर्घटना में गैस डिपो में काम करने वालों और ग्राहकों के बुरी तरह जले शव मिले हैं जिन्हें पहचान पाना मुश्किल है.
स्थानीय खबरों के अनुसार डिपो में काम करने वालों के लिए बच पाना संभव नहीं था.
क्रिसमस के दिन कई लोग खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडरों में गैस भरवाने डिपो पहुंचे थे.
राष्ट्रपति बुहारी ने कहा, "इस दुखद घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं."
धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आसपास की इमारतों को भी नुक़सान हुआ है और राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












