नाइजेरिया: 200 शियाओं की मौत के दावे का समर्थन

नाइजीरिया में मानवधिकार कार्यकर्ताओं ने शिया समुदाय के 200 लोगों के सैन्य हमलों में मारे जाने के दावों का समर्थन किया है.
शिया समुदाय ने पिछले सप्ताह तीन परिसरों पर सैन्य छापों के बारे में ये दावा किया था.
नाइजीरिया के ह्यूमन राइट्स कमीशन के चिडी ओडिनक्लू ने सोशल मीडिया पर इस्लामिक मूवमेंट की एक दरगाह को बुलडोज़र से ढहाते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि समुदाय के नेता इब्राहीम ज़कज़की के घर को ध्वस्त कर दिया गया है.
सेना ने इतने लोगों के मारे जाने की बात से इंकार किया है.

लेकिन उसने अब तक मामले में किसी तरह का आंकड़ा जारी नहीं किया है.
कदूना सूबे के गवर्नर नासिर अल रुफ़ई ने इस ख़बर से इंकार किया है कि शेख़ ज़कज़की की बीवी की मौत हो गई है.
उन्होंने कहा कि दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है.
सेना का कहना है कि समुदाय के लोगों ने सेना प्रमुख के क़ाफ़िले पर हमला कर दिया था.
उसका कहना है कि लोग शेख़ ज़कज़की के घर पर जमा होने की कोशिश कर रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












