नाइजीरिया में धमाका, 21 की मौत

इमेज स्रोत, AP
नाइजीरिया के कानो राज्य में शिया मुसलमानों के जुलूस में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों और आयोजकों ने बीबीसी को बताया कि एक व्यक्ति को बम के साथ गिरफ़्तार किए जाने के कुछ देर बाद ही धमाका हो गया.
इस्लामिक मूवमेंट आॅफ नाइजीरिया के मोहम्मद तुरी के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार हमलवार भीड़ में घुस गया और पकड़े जाने से पहले ही उसने विस्फोट कर दिया.
पुलिस के अनुसार अभी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसने यह विस्फोट करवाए.

इमेज स्रोत, Screengrab
लेकिन आयोजकों ने चरमपंथी संगठन बोको हराम को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया.
वार्षिक जुलूस सात दिनों तक चलता है और धमाके के बाद भी लोगों ने इसे जारी रखा. तुरी ने बताया, "हमें ज़रा भी आश्चर्य नहीं है कि हम पर इस तरह का हमला किया गया, इस तरह के हालात पुरे देश में हैं."
उन्होंने बताया, "लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम धार्मिक रीति-रिवाजों को मनाना छोड़ देंगे."
नाइजीरिया में पिछले छह सालों से बोको हराम ने कई चरमपंथी हमलों को अंजाम दिया है. इमसें हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं और क़रीब 20 लाख लोग बेघर हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












