पाकिस्तान: यात्री बस में धमाका, 10 मरे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक यात्री बस में हुए धमाके में कम के कम 10 लोग मारे गए हैं और 20 से ज़्यादा घायल हुए हैं.
क्वेटा में बीबीसी संवाददाता मोहम्मद काज़िम के अनुसार पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाका शहर के भीड भीड़ वाले चौराहे सरयाब रोड पर बस टर्मिनल के क़रीब हुआ है.
पुलिस अधीक्षक अब्दुल वहीद खटक ने बताया कि शुरूआती जानकारी से पता चला है कि विस्फोटक सामग्री बस की छत पर रखा हुआ था.
उनके अनुसार इस बात की आशंका जताई जा रही है कि धमाका टाइम डिवाइस की मदद से किया गया है.
धमाके के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.
घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाक़े को अपने घेरे में ले लिया है.
फ़िलहाल किसी संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी क़ुबूल नहीं की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












