मोदी-नवाज़ ने की द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने लिखा है, "दुल्हन को आशीर्वाद देने के बाद प्रधानमंत्री रायविंद पैलेस से प्रधानमंत्री शरीफ़ के साथ लौटते हुए."

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ़ग़ानिस्तान से लौटते हुए पाकिस्तान के लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की है.

मोदी ने शरीफ़ परिवार के लाहौर के नज़दीक स्थित निजी आवास रायविंद पैलेस में नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia

नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात करने के बाद मोदी भारत के लिए रवाना हुए. नवाज़ शरीफ़ मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट तक आए.

पाकिस्तन में नवाज़ शरीफ़ के घर नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने लिखा, "शोरशराबे से दूर, एक व्यक्तिगत जुड़ाव. प्रधानमंत्री रायविंद में भारत-पाक रिश्तों पर चर्चा करते हुए."

इस मुलाक़ात में दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर चर्चा भी की है.

मोदी और शरीफ़

इमेज स्रोत, MEAIndia

इससे पहले, लाहौर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने मोदी की अगवानी की.

इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से नवाज़ शरीफ़ के घर रायविंद पैलेस पहुँचे.

मोदी पहुँचे पाकिस्तान

इमेज स्रोत, MEAIndia

इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक दोनों नेताओं ने एक ही हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी.

मोदी ने नवाज़ शरीफ़ के घरवालों से भी मुलाक़ात की.

इमेज स्रोत, MEAIndia

पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी आपका पाकिस्तान में स्वागत है. निरंतर वार्ता ही सभी लंबित मुद्दों को ख़त्म करने का एकमात्र रास्ता है."

नवाज़ शरीफ़ के घर नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia

शुक्रवार दोपहर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करते हुए भारत लौटेंगे.

ये नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में पहली पाकिस्तान यात्रा है.

नवाज शरीफ़ ने मोदी का स्वागत किया

इमेज स्रोत, MEAIndia

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़ मोदी ने नवाज़ शरीफ़ को जन्मदिन की बधाई दी.

नरेंद्र मोदी नवाज़ शरीफ़ के घर पर उनकी नातिन की शादी में भी शामिल हुए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>