पाकिस्तान में 12 साल बाद भारतीय पीएम

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मिलने लाहौर पहुँचे हैं.
एक ट्वीट में मोदी ने <link type="page"><caption> घोषणा की</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/12/151225_indian_pm_kabul_ra" platform="highweb"/></link> कि अफ़ग़ानिस्तान से लौटते हुए वे प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से लाहौर में मिलेंगे.
शुक्रवार को नवाज़ शरीफ़ का जन्मदिन भी है.
यह पहली बार है जब मोदी ने पाकिस्तान में शरीफ़ से मुलाक़ात की है.
किसी भारतीय प्रधानमंत्री की करीब 12 साल बाद ये पहली पाकिस्तान यात्रा है. इससे पहले 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे.

इमेज स्रोत, Other
शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय का भी जन्मदिन है. मोदी ने ट्विटर पर वाजपेयी और मालवीय को भी याद किया.
16 साल पहले फरवरी 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा शुरू करते हुए बस में लाहौर यात्रा की थी.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर वाघा में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने वाजपेयी का स्वागत किया था.
इस दौरान दोनों देशों में के बीच <link type="page"><caption> ‘लाहौर घोषणापत्र’</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/12/151225_indo_russian_ties_sp" platform="highweb"/></link> नामक द्विपक्षीय समझौता हुआ था.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
मोदी इससे पहले नवाज़ शरीफ़ से 2014 में मिले थे. तब मोदी के <link type="page"><caption> शपथ ग्रहण</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2014/05/140526_preparation_modi_swearing_ra" platform="highweb"/></link> समारोह में शामिल होने के लिए शरीफ़ नई दिल्ली पहुंचे थे.

इमेज स्रोत, AP
इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की <link type="page"><caption> दोतरफ़ा बातचीत</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2014/05/140527_modi_nawaz_meeting_pk" platform="highweb"/></link> हुई जिसमें कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ चरमपंथ के मुद्दे पर भी बात हुई.

इमेज स्रोत, Reuters
बाद में नवंबर 2014 में सार्क देशों के 18वें शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता <link type="page"><caption> आमने-सामने आए</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2014/11/141129_pakistan_press_condemns_india_hostile_attitude_sp" platform="highweb"/></link> थे. मोदी ने शरीफ़ से केवल हाथ मिलाया लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई.
इसके बाद मोदी ने अप्रैल 2015 में 11 भारतीयों को पाकिस्तान की मदद से यमन से निकालने के लिए पाकिस्तान की <link type="page"><caption> सराहना की</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/04/150408_modi_pakistan_yemen_pp" platform="highweb"/></link>.

इमेज स्रोत, AFP
इसी साल जुलाई में रूस के शहर <link type="page"><caption> उफ़ा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150715_india_pakistan_talks_russia_ufa_ac" platform="highweb"/></link> में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

इमेज स्रोत, MEA India
इसके बाद पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान दोनों की <link type="page"><caption> संक्षिप्त मुलाकात</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/11/151130_modi_meets_nawaz_sharif_aa" platform="highweb"/></link> भी मीडिया में सुर्खियां बनीं.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER
मोदी दो दिन का <link type="page"><caption> रूस यात्रा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/12/151224_afghanistan_modi_visit_rd" platform="highweb"/></link> के बाद अफ़ग़ानिस्तान होते हुए भारत लौट रहे थे. काब़ुल में उन्होंने भारत निर्मित अफ़ग़ानिस्तान की संसद का उद्घाटन किया.
यहां उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा ''अफ़ग़ानिस्तान में विकास तभी होगा, जब सीमा पार से चरमपंथ नहीं फलेगा-फूलेगा.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












