मोदी काबुल से लाहौर के लिए रवाना

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ़गानिस्तान से लौटते समय पाकिस्तान जाएंगे. शुक्रवार को उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी दी है.

शुक्रवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का जन्मदिन भी है. वह वहां लाहौर में नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात करेंगे.

मोदी का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा. मोदी ने ट्विटर पर शरीफ़ को जन्मदिन की मुबारकबाद भी दी है.

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान जाने संबंधी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, "ये हुई राजनेताओं वाली बात. पड़ोसी से ऐसे ही रिश्ते होने चाहिए."

सुषमा का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की दो दिन की यात्रा ख़त्म कर अफ़ग़ानिस्तान पहुंचे थे. काबुल में उन्होंने भारत की ओर से बनाए गए अफ़ग़ानिस्तान की संसद का उद्घाटन किया.

अफ़ग़ानिस्तान की संसद का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER

इस संसद भवन का निर्माण भारत ने करवाया है.

उद्घाटन के बाद उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अफ़ग़ानिस्तान के लोकतंत्र के विकास की दिशा में एक छोटा सा सहयोग है.

मोदी का कहना था, ''अफ़ग़ानिस्तान में विकास तभी होगा, जब सीमा पार से चरमपंथ नहीं फलेगा-फूलेगा. ऐसा तभी होगा जब चरमपंथ की नर्सरियों और शरणस्थलियों को बंद किया जाएगा.''

अफ़ग़ानिस्तान की संसद भवन के अटल ब्लाक का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER

प्रधानमंत्री ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में भारत की मौज़ूदगी उसके सहयोग और पुनर्निर्माण के लिए है न कि विनाश के लिए.

प्रधानमंत्री ने अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के शहीदों के 500 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान युवाओं को पहले से मिल रहा वज़ीफ़ा जारी रहेगा.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, NARENDRA MODI TWITTER

उन्होंने कहा कि भारत अफ़ग़ान युवाओं को कई तरह के प्रशिक्षण देगा और मेडिकल, सैटेलाइट और सुरक्षा के क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान की मदद करेगा.

जब अफ़गान लोग अपने भविष्य की ज़िम्मेदारी लेंगे तो दुनिया को एकजुटता और समर्थन के लिए उनके साथ खड़ा होना होगा.

उन्होंने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि संसद भवन का नाम अटल ब्लॉक रखा गया है.

उन्होंने कहा कि 11 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने करज़ई साहब के साथ इस परियोजना का सपना देखा था और उद्घाटन के लिए अटल जी के जन्मदिन से अच्छा दिन नहीं चुन सकते थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>