बीजिंगः प्रदूषण पर दूसरा रेड अलर्ट जारी

बीजिंग में प्रदूषण

इमेज स्रोत, AFP

चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण पर फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है.

क़रीब दो सप्ताह पहले बीजिंग में पहली बार तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था.

चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ शनिवार से मंगलवार तक प्रदूषण का स्तर बेहद ख़तरनाक़ रह सकता है.

कहा जा रहा है कि प्रदूषण का स्तर पिछले रेड अलर्ट से भी ज़्यादा ख़राब हो सकता है.

बीजिंग में प्रदूषण

इमेज स्रोत, Reuters

रेड अलर्ट के दौरान वाहनों का संचालन अधिकतर प्रतिबंधित रहेगा. पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जबकि प्रशासन से स्कूल बंद रखने को कहा गया है.

इससे पहले, सात दिसंबर को राजधानी बीजिंग में धुंध के कारण पहली बार रेड अलर्ट जारी किया गया था.

इसके तहत स्कूल और निर्माण कार्य बंद रहे थे और वाहनों के संचालन पर सम-विषम नियम लागू था.

तीन दिनों के रेड अलर्ट के बाद बीजिंग में प्रदूषण का स्तर कम हुआ था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>