'ज़हरीली धुंध' से बीजिंग हुआ बंद!

बीजिंग में प्रदूषण

इमेज स्रोत, AFP Getty

चीन की राजधानी बीजिंग में धुंध की ऐसी चादर फैली की सरकार को पहली बार रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.

चेतावनी जारी रहने तक स्कूल बंद रहेंगे और निर्माण कार्य रुके रहेंगे.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक रेड अलर्ट शीर्ष स्तर की चेतावनी है और इसे पहले कभी जारी नहीं किया गया था.

प्रशासन को आशंका है कि तीन दिन तक धुंध बहुत ज़्यादा रहेगी.

यही नहीं, राजधानी बीजिंग में सम और विषम नंबर की गाड़िया एक दिन छोड़कर बंद रहेंगी.

बीजिंग

इमेज स्रोत, EPA

यह आदेश स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह सात बजे से गुरुवार दोपहर बारह बजे तक लागू रहेगा.

चीन के सीसीटीवी समाचार चैनल के मुताबिक़ सप्ताहांत में बीजिंग के कुछ हिस्सों में सिर्फ़ 200 मीटर तक की ही दृश्यता थी.

बीजिंग के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में ज़हरीले कणों का स्तर 256 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था.

चीन प्रदूषण

इमेज स्रोत, EPA

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक का स्तर सुरक्षित है.

कार्यकर्ताओं के मुताबिक़ उत्तर-पूर्वी शहर शेनयांग में ज़हरीले कणों का स्तर 1400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुँच गया था जो चीन में रिकॉर्ड किया गया सबसे ऊंचा स्तर है.

पिछले हफ़्ते ग्रीनपीस ने चीनी सरकार से रेड अलर्ट जारी करने की अपील की थी.

चीन प्रदूषण

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले, दिसंबर 2013 में नानजिंग शहर में रेड अलर्ट जारी किया गया था.

30 नवंबर को बीजिंग में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. ये 2013 से लागू चार रंगों वाली व्यवस्था का दूसरा सर्वोच्च स्तर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>