पृथ्वी की 10 हैरान कर देने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, कारा सेगेडिन
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
ज़्यादातर लोगों को बड़ी चीजें अच्छी लगती हैं. बड़े जानवर, बड़े लैंडस्केप, बड़ा घर, बड़ी कायमाबी....
ऐसे में <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पाठकों के लिए लाया है वो तस्वीरें जिनमें विशाल पृथ्वी के अद्भुत नज़ारे क़ैद हैं.
ऊपर दिख रही तस्वीर गियानमार्को विची की है. इटली के फ़ोटोग्राफ़र विची ने आइसलैंड के शहर हॉफ्न में ग्रीन नॉर्दन लाइट्स की ये तस्वीर ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
विची की दूसरी तस्वीर वाटनायोकुल ग्लेशियर की है. आइसलैंड का ये सबसे बड़ा ग्लेशियर है और देश के 8 फ़ीसदी इलाके में फैला हुआ है. यह यूरोप का भी सबसे बड़ा ग्लेशियर है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
ये तस्वीर ब्रिटेन की डर्बी यूनिवर्सिटी के जियो-साइंस के लेक्चरर जोसेफ़ कुक ने ली है. कुक ने इस तस्वीर के बारे में बताया, "यहां की बर्फ़ की सतह रोज़ाना नाटकीय ढंग से बदलती है. यह बदलाव इस तरह का होता है कि आज जहां झील और तालाब हैं, कुछ दिन बाद वे वहां से गायब हो जाते हैं."
मुंबई के कुंतल जोयशर शौकिया तौर पर फ़ोटोग्राफ़ी करते हैं. पेशे से कंप्यूटर साइंटिस्ट कुंतल का पैशन पर्वतारोहण है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
उन्होंने ये तस्वीर 24 अप्रैल, 2015 को नेपाल की तरफ़ से माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान ली. इसके अगले ही दिन नेपाल में भयावह भूकंप आया.
कैंप एक से कैंप दो की चढ़ाई के दौरान कुंतल ने ये तस्वीर खींची थी. उनका कहा था, "इसे लेते वक्त कुछ ख़तरा जरूर था. लेकिन मैंने सावधानीपूर्वक ये तस्वीर ली."
भूकंप के अगले दिन कुंतल और उनकी टीम एवरेस्ट बेस कैंप की ओर लौट रहे थे, तभी भूकंप आया था. उन्होंने कहा, "मेरे कैंप को हिमस्खलन की मार सहनी पड़ी. हमारे टैंट नष्ट हो गए, लेकिन हम सुरक्षित निकल आए."

इमेज स्रोत, BBC World Service
मिसौरी के बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलोजिस्ट जैक कॉफ़रन ने ये तस्वीर ली है. अब वे कामकाज के सिलसिले में कज़ाकिस्तान में रहते हैं और वहीं काम करते हैं. इस घाटी की चट्टानें छोटे टुकड़ों से लेकर कार के आकार तक की होती हैं.
कॉफ़रान कहते हैं, "मैं नंबर से ज़्यादा भूगर्भ विज्ञान के नज़रिए से घाटी की खासियत को कैमरे में क़ैद करना चाहता था."
पश्चिमी कज़ाकिस्तान एक समय पानी के अंदर था. यही वजह है कि यहां पत्थरों और जीवाश्म में विभिन्न प्रकार की खासियतें दिखाई देती हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
जैक ने पश्चिमी कज़ाकिस्तान में घाटी से आकाशगंगा की ये तस्वीरें 30 सेकेंड के एक्सपोज़र से ली थीं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इंग्लैंड के बक्सटन में जन्मी प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र अन्ना फ़िलिप्स ने बॉटलनोज़ डॉल्फिंस की ये तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के गैनसबाई में की ली थी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
बरमूडा ट्रायंगल व्हेल की ये ख़ूबसूरत सी तस्वीर पियरांगलो लानफ्रांची ने ली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
व्हेल की ये तस्वीर मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के समुद्री इलाके में मैट कार्टर ने ली. पीएचडी के छात्र मैट कार्टर ने कहा, "हमने जिस नज़दीकी से ये तस्वीरें लीं, वह बेहद ख़ास था."

इमेज स्रोत, BBC World Service
मैट कार्टर ने कहा, "हम लोग ख़ुशी से उछलने लगे थे. पागल हो गए थे. इसकी ऊर्जा देखते बनती है. इसके सामने हम सब बौने नजर आ रहे थे."
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150613-see-how-big-our-world-can-get" platform="highweb"/></link>यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>














