रोंगटे खड़े करने वाली जानवरों की 12 भिड़ंत

इमेज स्रोत, BBC World Service
जब जानवर ख़ासकर, जो एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हों, आमने सामने हों तो कुछ भी हो सकता है.
क्या कुछ हो सकता है. अभी हाल ही में एक तस्वीर जिसमें कठफोड़वा नेवले को अपनी पीठ पर लेकर उड़ता दिखा, सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.
मतलब जानवरों की आपसी भिड़ंत से कई बार दिलचस्प, अनोखा दृश्य देखने को मिलता है, लेकिन इन सबसे ज़्यादा इन तस्वीरों में रोमांच दिखता है.
<link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> ने ऐसी तस्वीरों के लिए अर्थ कैप्चर चैलेंज शुरू किया है.
बीबीसी अर्थ को भेजी गई कुछ चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, BBC World Service
मेंढक को दबोचे हुए सांप को कभी देखा है आपने.

इमेज स्रोत, BBC World Service
पेंग्विन के बच्चे की जान को ख़तरा साफ़ दिख रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
दो मृग हुए एक दूसरे की जान के प्यासे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
जल कौआ मछली का शिकार करने की तैयारी में है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
एकता में कितनी ताकत है. भारी भरकम दुश्मन को ठिकाने लगाती चींटियां.

इमेज स्रोत, BBC World Service
गिलहरी छिपकली पर हमला करने की तैयारी में.

इमेज स्रोत, BBC World Service
यहां समुद्री सील मछली दिख रही है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
मकड़ा ड्रैगनफ़्लाई का शिकार कर रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
बतख जो मगरमच्छ के हमले से बच निकले.

इमेज स्रोत, BBC World Service
सांप के सामने बिल्ली खड़ी है. दोनों एक दूसरे से बचने और साथ ही हमला करने की कोशिश में हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
जरूरी नहीं कि जब जानवर एक दूसरे के नजदीक आएं तो बस एक दूसरे के ख़ून के प्यासे ही हों. लंगूर कुत्ते के कान में प्यार से कुछ कहने की कोशिश में है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150304-extraordinary-animal-encounters" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












