तिब्बत में लंगूरों की नई प्रजाति का पता चला

इमेज स्रोत, Tibet forestry

    • Author, मिशेल डगलस
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

तिब्बत के घने जंगलों में मैकाक लंगूर की नई प्रजाति का पता चला है. इन तस्वीरों को जंगल में पहले से ही लगाए गए कैमरों की मदद से लिया है.

इसमें कुछ तस्वीरें हाथ से ऑपरेट किए कैमरों से भी ली गई हैं.

इन तस्वीरों में लंगूरों के बीच आपसी प्यार और उनके बीच की आत्मीयता सहज ढंग से जाहिर होती है.

इमेज स्रोत, Tibet forestry

इन तस्वीरों से ये भी पता चलता है कि ये लंगूर बढ़े होते समय एक दूसरे को काफ़ी मदद करते हैं.

विशेषज्ञ इन लंगूर को सफेद कपोल वाले लंगूर कह रहे हैं, जबकि पहले इनकी पहचान असम के लंगूर के तौर पर की गई थी.

अब चीन के विशेषज्ञों के मुताबिक अपने ख़ास गुणों के चलते ये लंगूर अलग प्रजाति के हक़दार हैं.

इमेज स्रोत, Tibet forestry

सैकड़ों तस्वीरों और उसकी रिकॉर्डिंग के आधार पर इन लंगूरों के बारे में अमरीकी जर्नल ऑफ़ प्राइमटोलॉजी में शोध प्रकाशित हुआ है.

इस रिपोर्ट के लेखक और चीन के यूनान प्रांत के डाली यूनिवर्सिटी के डॉ. पेंग फ़ेई फ़न ने कहा, "फिक्स किए गए कैमरे के आधार पर हमें कुछ बेहतरीन तस्वीरें मिलीं. इन तस्वीरों में उनके ख़ास गुणों का पता चलता है, यही वजह है कि उन्हें नई प्रजाति माना जा सकता है."

पेड़ों में फिक्स किए गए कैमरों के जरिए इन लंगूरों की 738 तस्वीरों का अध्ययन किया गया है.

इमेज स्रोत, forestry

इस नई प्रजाति के लंगूरों की ख़ास तरह की सफेद मूछें होती हैं जिसके आधार पर ही इन्हें नया नाम दिया गया है.

उम्र बढ़ने के साथ इन लंगूरों की मूछें बढ़ती है. व्यस्क लंगूरों में ये बाल उनके कान को ढक लेते हैं और उनका चेहरा भी बालों से भर जाता है.

इसके अलावा इन लंगूरों के गले में मोटे-मोटे बाल होते हैं. इसके अलावा बालरहित पूंछ भी होती है. नर लंगूरों के पास तीर के आकार का जननांग होता है.

इमेज स्रोत, Tibet forestry

इतना ही नहीं ख़तरा भांपने पर ये अपने साथी को तेज़ आवाज़ में चिल्ला कर संकेत देते हैं.

रिसर्च टीम में शामिल चेंग ली ने पहली बार इन लंगूरों के चीखने की आवाज़ें 2012 में सुनी थीं.

इमेज स्रोत, Tibet forestry

इसके बाद इन लंगूरों पर नज़र रखने के लिए 31 कैमरे लगाए गए. इन कैमरों के पास से किसी जानवर के गुजरने के दौरान इंफ्रारेड मोशन के चलते कैमरा जानवर की तस्वीर ले लेता और 15 सेकेंड का वीडियो भी तैयार कर लेता था.

एक अलग दौरे के दौरान डॉ. फ़ेन और उनके साथियों ने नदी के किनारे स्थित इन लंगूरों की साधारण कैमरों से भी तस्वीरें उतारीं.

इमेज स्रोत, TIBET fORESTRY

डॉ. फ़ेन कहते हैं, "इनकी खोज हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है."

फ़ेन के मुताबिक अभी इन लंगूरों के दल के अलग अस्तित्व के बारे में दूसरे वैज्ञानिक दल भी आकेंगे. क्योंकि इनके एकदम अलग होने के पक्के सबूत नहीं मिले हैं.

इमेज स्रोत, TIBET FORESTRY

ये लंगूर देखने में फ़ोटोजेनिक हैं और ऊंचाई पर स्थित सदाबहार जंगलों में रहना पसंद करते हैं. वैसे जंगलों के बड़े पैमाने पर काटे जाने से इस प्रजाति के अस्तित्व पर संकट बढ़ सकता है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150408-amazing-images-reveal-new-macaque" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>