मेंढक बन जाते हैं चींटियों का शिकार?

इमेज स्रोत, Alamy
- Author, मिशेल डगलस
- पदनाम, बीबीसी अर्थ
अमरीका के दक्षिणी हिस्से में पाए जाने वाले मेंढक की प्रजाति को सबसे बड़ा ख़तरा इलाके की आक्रामक चींटियों की प्रजाति से है.
अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्लोरिडा की मुख्य शोधकर्ता आंद्रे लाँग कहती हैं, "ये पहला अध्ययन है जो बताता है कि मेंढकों को लाल चीटियों से ख़तरा है."
इस शोध के नतीजे बायोलॉजिकल इनवेशन्स जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.
दरअसल यह देखा गया है कि दक्षिणी हिस्से में पाए जाने वाले मेंढक रेड इंपोर्टेड फायर एंट (सोलेनोपसिस इनविक्टा) को खाने की कोशिश करते हैं और चींटी के ज़हर से उनकी मौत हो जाती है या फिर घायल हो जाते हैं.
STY37495361इंसानों जितने समझदार वनमानुष देखे हैं?इंसानों जितने समझदार वनमानुष देखे हैं?ये वनमानुष कपड़े धोते हैं, नाव चलाते हैं और आरी तक चला लेते हैं.2015-02-24T14:10:44+05:302015-03-17T16:01:48+05:302015-03-20T14:01:16+05:302015-03-20T14:01:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2
कितना बड़ा है ख़तरा?
रेड इंपोर्टेड फायर एंट दक्षिणी अमरीका में पाई जाती हैं जो 1900 की शुरुआत में अमरीका के दक्षिण पूर्वी हिस्से में भी पहुंच गए. इनकी मौजूदगी के बाद ही हस्टन मेंढक (बूफो हस्टोनेसिस) और सालामैंडर प्रजाति के मेंढकों की प्रजाति पर ख़तरा बढ़ा.

इमेज स्रोत, BBC EARTH
वैज्ञानिकों के मुताबिक अब दक्षिणी हिस्से में पाए जाने वाले मेंढक लाल आक्रामक चींटी और बिना ख़तरे वाली चींटी की पहचान करने लगे हैं.
शोध दल के वैज्ञानिकों ने इन मेंढकों के हाव भाव को लाल चींटी, बिना ज़हर वाली चीटीं और बिना किसी चींटी के वातावरण में रखने के बाद वीडियो कैमरे से रिकॉर्ड किया.
लाल चीटिंयों वाले इलाके में मेंढकों ने करीब 35 फ़ीसदी कम वक्त बिताया. लेकिन स्थानीय पिरामिड चींटियों को मेंढकों ने खाने की ख़ूब कोशिश की. लाल चीटिंयों के साथ ऐसा एक बार ही हुआ.
STY37728063इंसानी हाव-भाव को कितना समझता है घोड़ा?इंसानी हाव-भाव को कितना समझता है घोड़ा?घोड़े और इंसानों का रिश्ता हज़ारों साल पुराना है. चौंका देगा ये अध्ययन.2015-03-10T21:46:28+05:302015-03-19T15:08:01+05:302015-03-20T10:04:06+05:302015-03-20T10:04:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2
नतीजे बताते हैं कि मेंढक ख़तरनाक लाल चींटियों और बिना ख़तरे वाली चींटियों की पहचान करने लगे हैं और इन दोनों प्रजातियों के सामने उनका व्यवहार बदल जाता है.
ख़तरों को भांपने का गुण
लाँग कहती हैं, "ऐसा लगता है कि बीते 50 सालों से लाल चींटियों को मेंढक अपने शिकारी के तौर पर देख रहे हैं."
शोधकर्ताओं के मुताबिक मेंढक चींटियों के ख़तरे को भांप लेते हैं या फिर उन्हें कोई रासायनिक संकेत मिलते हैं या फिर इन दोनों की मदद से भी ऐसा हो सकता है.

इमेज स्रोत, The Jones Center
शोध करने वालों ने लिखा है, "हिंसक और नुकसान पहुंचाने वाली प्रजातियों से होने वाले ख़तरों को भांपने के गुण विकसित नहीं करने पर जीव की प्रजाति को ख़तरा बढ़ जाता है. कई प्रजातियां तो इसके चलते विलुप्त होने के कगार तक पहुंच गई हैं."
ऐसे में ज़ाहिर है कि अमरीका के दक्षिण हिस्से में पाए जाने वाले मेंढक लाल चींटियों के ख़तरे से निपटने के लिए उससे दूर रह रहे हैं, इससे उनके अस्तित्व पर फिलहाल कोई ख़तरा नहीं दिख रहा है हालांकि उन्हें पेट भरने के लिए कहीं ज़्यादा भटकना पड़ रहा है.
STY37371856क्या ये इंसानों की नई प्रजाति है?क्या ये इंसानों की नई प्रजाति है?चीन में मिले जीवाश्म एक नई प्रजाति के इंसानों की ओर संकेत कर रहे हैं.2015-02-16T20:00:49+05:302015-02-17T11:59:34+05:302015-02-17T12:14:51+05:302015-02-17T12:14:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2
आंद्रे लाँग कहती हैं, "दुनिया भर के जीवों पर इस तरह का हिंसक ख़तरा बढ़ा है, ऐसे में जीव कैसे अपनी प्रजाति को बचा रहे हैं, इसे जानना भी अहम है."
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/earth/story/20150318-toads-fear-fierce-invasive-ant" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी अर्थ</caption><url href="http://www.bbc.com/earth" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












