नई ऊर्जा तकनीक में पैसे लगाएंगे ज़करबर्ग

मार्क ज़करबर्ग और बिल गेट्स

इमेज स्रोत, MARK ZUCKERBERG

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने बिल गेट्स के साथ मिल कर 'ब्रेकथ्रू इनर्जी कोएलिशन' शुरू किया है.

ख़ुद ज़करबर्ग ने अपने फ़ेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है, "'ब्रेकथ्रू इनर्जी कोएलिशन' उन विचारोें में निवेश करेगा, जो ऊर्जा पैदा करने और उसके इस्तेमाल करने के तरीक़ों को बदल सकता हो. जिस समय पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन चल रहा है, हमें उम्मीद है कि इस पहल से जलवायु परिर्तन रोकने के लिए नए विचार को सामने लाने और नई तकनीक खोजने में मदद मिलेगी."

जलवायु परिवर्तन

इमेज स्रोत, PA

उन्होंने लिखा, "हम अक्षय ऊर्जा और साफ़ सुथरे ऊर्जा में पहले ही निवेश कर चुके हैं. हमारा मानना है कि आने वाली पीढी के बेहतर भविष्य के लिए यह ज़रूरी है कि हम ऐसी परियोजनाओं में पैसे लगाएं जिन्हें सरकार से पैसे नहीं मिल रहे हैं."

इस समूह से दो दर्जन से ज़्यादा कंपनियां, ग़ैर-सरकारी संगठन और दूसरे लोग जुड़ेंगे. इस परियोजना में पैसे लगाने वालोें में प्रमुख होंगे- अलीबाबा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक मा, एचपी के प्रमुख मेग व्हिटमैन और वर्जिन समूह के मुखिया रिचर्ड ब्रैनसन.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>