ख़राब सिग्नल भारत की सबसे बड़ी दिक़्क़त: ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, AP
फेबसुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने बुधवार को दिल्ली आईआईटी में कैंडी क्रश से लेकर नेट न्यूट्रैलिटी तक कई मुद्दों पर छात्रों के सवालों के जवाब दिए.
भारत में आपकी क्यों रुचि है, इस सवाल पर जकरबर्ग ने कहा, "यहां अमरीका के बाद हमारे सबसे ज़्यादा यूजर हैं."
उन्होंने कहा, "भारत में करोड़ों लोगों के पास इंटरनेट नहीं है, इससे अपार संभावनाएं खुल सकती हैं."
फेसबुक प्रमुख ने इंटरनेट.ओआरजी की ख़ूबियों को भी गिनाया, हालांकि नेट न्यूट्रैलिटी के पैरोकार इस पर सवाल उठाते हैं.
फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्टों से परेशान लोगों के सवाल पर जकरबर्ग ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को इस बारे में बताया है और काम चल रहा है.
वैसे वो नहीं जानते थे कि भारत में लोगों के लिए ये मुद्दा इतनी प्राथमिकता वाला है.
नेट न्यूट्रैलिटी पर उन्होंने कहा कि वो इसका समर्थन करते हैं, लेकिन इसके लिए हर जगह जगह नियम है.
जकरबर्ग ने बार बार सबको लोगों को इंटरनेट मुहैया कराने पर जोर दिया.
ताज महल के बारे में उन्होंने कहा कि ये उससे कहीं ज़्यादा सुंदर है जितना तस्वीरों में दिखता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












