कैंडी क्रश का जवाब देंगे जकरबर्ग?

इमेज स्रोत, AFP
क्या आप भी फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्टों से परेशान हैं....परेशान मत होइए...हज़ारों लोग इससे परेशान हो रहे हैं और शायद ये सवाल मार्क जकरबर्ग को भी परेशान करे.
आप भी सोच रहे होंगे कि जकरबर्ग को कैसे पता कैंडी क्रश की दिक्कत के बारे में.
असल में मार्क जकरबर्ग थोड़ी ही देर में आईआईटी दिल्ली में लोगों के सवालों का जवाब देने वाले हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पन्ने पर लोगों से सवाल लिख भेजने का कहा है.

इमेज स्रोत, Other
जकरबर्ग की इस पोस्ट पर अब तक 12 हज़ार से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं. जाहिर है इसमें कई सवाल हैं और कई टिप्पणियां तो उनके स्वागत से जुड़ी हैं.
कुछ साधारण से सवाल हैं कि फेसबुक का आइडिया कैसे आया आदि. लेकिन दो तीन सवाल ऐसे है जिन्हें हज़ारों लोगों ने पसंद किया है.
Kamal soni की टिप्पणी मोदी-फाइड इंडिया में वेलकम मार्क जुकरबर्ग को एक हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

इमेज स्रोत, Other
वहीं Rajnish Kumar ने कई सवाल रखे हैं जिनमें प्रमुखता से पूछा गया है कि फेसबुक का ग्राफ क्यों नहीं काम कर रहा है. किसी पेज के लाइक लगातार कम क्यों होने लगते हैं और भारत के लिए फेसबुक एक्सट्रा क्या कर रहा है. इस कमेंट को भी 1500 लोगों ने लाइक किया है यानी लोग चाहते हैं कि इन सवालों के जवाब मिले.

इमेज स्रोत, Other
लेकिन सबसे अधिक साढ़े सात हज़ार लाइक मिले हैं Hims Digari की टिप्पणी को. वो पूछते हैं- कैंडी क्रश का रिक्वेस्ट कैसे रोकें. मैं बिल्कुल नहीं खेलना चाहता.
इसके अलावा कई लोगों ने इंटरनेट.ओआरजी से जुड़े सवाल भी पूछे हैं.
अब देखते हैं जकरबर्ग इन सवालों मे से किनका जवाब देते हैं.

इमेज स्रोत, FACEBOOK
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












