आने वाली बेटी के लिए छुट्टी पर ज़करबर्ग

पत्नी प्रिशिला चैन के साथ मार्क ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, AP

फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि वे अपनी आने वाली बेटी के जन्म के बाद दो महीने की छुट्टी लेंगे.

ज़करबर्ग ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर यह बात साझा की और कहा ''यह एक बेहद निजी फ़ैसला है.''

फ़ेसबुक के अमरीकी कर्मचारी पिता बनने पर चार महीने तक की छुट्टी ले सकते हैं और इस दौरान उन्हें तनख्वाह मिलती है. यह छुट्टी बच्चे के जन्म या फिर साल भर में किसी दूसरे अवसर पर ली जा सकती है.

पत्नी प्रिशिला चैन के साथ मार्क ज़करबर्ग

इमेज स्रोत, Mark Zuckerberg

31 वर्षीय ज़करबर्ग ने इस साल जुलाई में घोषणा की थी कि उनके और उनकी पत्नी प्रिशिला चैन के घर एक बेटी आने वाली है.

ज़करबर्ग ने अभी यह नहीं बताया है कि उनकी ग़ैर मौजूदगी में कंपनी में कौन उनकी ज़िम्मेदारी संभालेगा.

अपने बयान में ज़करबर्ग ने एक आरामकुर्सी और अपने कुत्ते की तस्वीर पोस्ट की है और कहा है, ''अध्ययन से पता चलता है कि जब काम करने वाले माता-पिता अपने पैदा होने वाले बच्चे के लिए समय निकालते हैं तो बच्चे और परिवार के लिए उसके नतीजे बेहतर होते हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>