तुर्की ने लौटाया रूसी पायलट का शव

इमेज स्रोत, EPA
तुर्की ने पिछले मंगलवार को गिराए गए रूसी विमान के दूसरे पायलट का शव रूस को लौटा दिया है.
इससे पहले तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने कहा था कि पायलट लेफ्टेनेंट कर्नल ओलेग पेश्कोफ़ का शव सीरिया से बरामद किया गया है.
तुर्की के लड़ाकू विमानों ने रूस के विमान को सीरियाई सीमा के पास गिराया था.
रूसी विमान के दो पायलट पैराशूट के सहारे विमान से कूद पड़े थे.
एक पायलट को विशेष सुरक्षा ऑपरेशन में बचा लिया गया था, पर दूसरे पायलट लेफ्टेनेंट कर्नल ओलेग पेश्कोफ़ की कथित तौर पर सीरियाई विद्रोहियों ने हत्या कर दी थी.
इस हादसे के बाद तुर्की और रूस के बीच खासा तनाव बना हुआ है.
रूस ने तुर्की पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं जिनमें तुर्की से सभी आयातों पर पाबंदी, रूस में तुर्क कंपनियों के काम करने पर प्रतिबंध और रूसी कंपनी में तुर्क लोगों के काम पर रोक शामिल हैं.
तुर्की का दावा है कि रूसी विमान ने उसकी वायुसीमा का उल्लंघन किया था जिससे रूस लगातार इंकार करता रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












