तुर्की के ख़िलाफ रूस की पाबंदियां

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन

रूस ने अपना लड़ाकू विमान गिराए जाने के जवाब में तुर्की के ख़िलाफ कई पाबंदियों की घोषणा की है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कई आदेशों पर दस्तख़त किए.

इनके अनुसार तुर्की से सभी आयातों पर पाबंदी, रूस में किसी तुर्क कंपनी पर प्रतिबंध और किसी भी रूसी कंपनी में तुर्की के नागरिक के काम पर रोक शामिल हैं.

साथ ही इन दोनों देशों के बीच चार्टर्ड उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैय्यप एर्दोआन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैय्यप एर्दोआन

पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कॉफ़ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि रूस में क़रीब 90 हज़ार तुर्क नागरिक काम कर रहे हैं और अगर इनके परिवार के सदस्यों को भी जोड़ लिया जाए तो यह संख्या दो लाख के क़रीब है.

इससे पहले रूस ने शुक्रवार को तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त व्यवस्था को भी रद्द कर दिया था.

तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैय्यप एर्दोआन ने इस मामले में माफी मांगने से तो इंकार कर दिया लेकिन कहा कि उन्हें इस हादसे पर अफ़सोस है और भविष्य में ऐसा नहीं होगा.

हालांकि इन प्रतिबंधों का असर रूस पर भी पड़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में ही रूस के कृषि मंत्री ने कहा था कि तुर्की से आने वाला क़रीब 15 प्रतिशत सामान अभी तक नहीं पहुंचा है जिससे लोगों को मुश्किल हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>