रूस ने तुर्की के दावे खारिज किए

इमेज स्रोत, AFP
रूस ने तुर्की के इन दावों को खारिज कर दिया है कि उसे यह नहीं पता था कि सीरियाई सीमा पर जिस विमान को मार गिराया गया, वह रूस का था.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूसी विमान को आसानी से पहचाना जा सकता था और जेट लड़ाकू विमानों के समन्वय का संदेश तुर्की के सहयोगी अमरीका को दे दिया गया था.
अभी हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर यह पता होता कि विमान रूसी है तो वो उसे अलग तरह से चेतावनी देते.

इमेज स्रोत, Haberturk TV Channel via European Photopress Agency
पुतिन फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मॉस्को में बैठक और इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग का संकल्प जताने के बाद बोल रहे थे.
तुर्की के सैन्य अधिकारियों के मुताबिक़ उसके एफ़-16 लड़ाकू विमानों ने 24 नवंबर को तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर रूसी लड़ाकू विमान को एसयू-24 को सीरिया सीमा के निकट गिराया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>








