रूस लगाएगा तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध

रूस तुर्की तनाव

इमेज स्रोत, Getty

रूस तुर्की पर व्यापक आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.

तुर्की ने मंगलवार को रूसी विमान गिरा दिया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

टीवी पर दिए गए एक बयान में रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि व्यापार, परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में प्रतिबंध लगाए जाएंगे और साझा निवेश की योजनाओं को भी बंद किया जा सकता है.

मेदवेदेव ने कहा, "रूस में तुर्की के आर्थिक हितों को सीमित करना या रोक लगाना और सामानों की सप्लाई रोकने जैसे क़दम उठाए जाएंगे जिसमें खाद्य सामग्री भी शामिल है."

उन्होंने कहा, "निवेश योजनाओं के साथ भी इसी तरह के नियम लागू होंगे. इन पर तुर्की के साथ सहयोग उसके साथ उच्च स्तर के भरोसे के आधार पर तय होगा."

रूस तुर्की तनाव

रूस व्यापार के क्षेत्र में तुर्की का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी है, तो वहीं तुर्की रूसी पर्यटकों में सबसे लोकप्रिय विदेशी पर्यटक स्थल है.

रूस का आरोप है कि तुर्की ने बिना किसी चेतावनी के रूसी विमान को गिरा दिया.

तो तुर्की का दावा है कि रूसी विमान ने चेतावनी के बावजूद तुर्की की वायुसीमा का उल्लंघन किया.

तुर्की ने माफ़ी मांगने की रूस की मांग को ख़ारिज कर दिया है.

तुर्की का विरोध

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका, यूरोपीय यूनियन और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>