तुर्की का चेतावनी वाला 'ऑडियो' रिलीज़

इमेज स्रोत, AFP
रूस के आरोपों के जवाब में तुर्की की सेना ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की है. इसमें रूसी युद्धक विमान को सीरियाई सीमा पर गिराने से पहले चेतावनी दी गई है.
अंग्रेज़ी में दी गई चेतावनी में SU-24 विमान के पायलट को दक्षिण का रुख़ करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही तुर्की ने यह भी दावा किया कि उसने दोनों पायलटों को बचाने की पूरी कोशिश की थी.

इमेज स्रोत, Haberturk TV Channel via European Photopress Agency
विमान के एक चालक की मौत गोली लगने से तब हुई जब वह जलते विमान से पैराशूट के ज़रिए उतरने की कोशिश कर रहा था.

हालांकि दूसरे पायलट को बचा लिया गया.
बचे पायलट ने विमान के तुर्की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और तुर्की की तरफ़ से चेतावनी मिलने से इनकार किया है.
मंगलवार को रूस के SU-24 युद्ध विमान पर तुर्की की F-16 फ़ाइटर जेट ने सीरिया क्षेत्र में मिसाइल दागे थे.

इमेज स्रोत, AP
इसके बाद से रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने घटना को पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया था.

इमेज स्रोत, AFP
मॉस्को ने फिलहाल अंकारा के साथ सभी सैन्य संबंध तोड़ लिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












