तुर्की के पक्ष में खुलकर आए ओबामा

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के सैनिक विमान को गिराए जाने के मामले में तुर्की का बचाव किया है.

ओबामा ने कहा है कि तुर्की के पास अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का अधिकार है.

ओबामा ने वॉशिंगटन में कहा कि ये घटना रूस के सीरिया में चलाए जा रहे हवाई अभियान से जुड़ी समस्या को सामने लाती है.

उन्होंने कहा कि अगर रूस तुर्की समर्थित सीरिया के विद्रोहियों को निशाना बनाने के बजाए इस्लामिक स्टेट से लड़ाई पर ध्यान लगाए तो टकराव या फिर गलतियों की संभावनाएं कम रहेंगी.

सीरिया की सीमा के पास सैनिक विमान को निशाना बनाए जाने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इसे 'पीठ में छुरा घोंपने' की कार्रवाई बताया था.

पुतिन ने आरोप लगाया कि रूसी विमान को तुर्की के एफ़-16 लड़ाकू विमानों ने तब निशाना बनाया जब यह सीरियाई इलाक़े में था.

पुतिन ने तुर्की को चेतावनी भी दी कि इसके गंभीर नतीजे होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>