पुतिनः 'ये पीठ में छुरा घोंपने जैसा है'

इमेज स्रोत, HABERTURK TV CHANNEL VIA EPA
तुर्की के लड़ाकू विमानों के सीरिया की सीमा के पास रूस के सैन्य विमान को मार गिराने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
एक ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस घटना को 'चरमपंथियों के साथियों' के साथ मिलकर 'पीठ में छुरा घोंपने' जैसा बताया है.
पुतिन ने आरोप लगाया कि रूसी विमान को तुर्की के एफ़-16 लड़ाकू विमानों ने तब निशाना बनाया जब यह सीरियाई इलाक़े में था.

इमेज स्रोत, Haberturk TV Channel via European Photopress Agency
तो तुर्की सैन्य अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी एसयू-24 विमान बार बार चेतावनी के बावजूद तुर्की हवाई सीमा में घुस आया था.
सीरियाई विद्रोहियों के मुताबिक़ लताकिया इलाक़े में विमान के ज़मीन पर गिरने से पहले चालक दल ने छलांग लगा दी थी, लेकिन कम से कम एक की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले सितंबर में राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधियों के ख़िलाफ़ रूस की ओर से हवाई हमले के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि रूस का विमान सीरियाई इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
सीरियाई विद्रोहियों के गुट को तुर्की के समर्थन का ज़िक्र करते हुए पुतिन ने कहा, "चरमपंथ के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे रोजमर्रा के संघर्ष से ये कहीं आगे की बात है. ये चरमपंथियों की मदद से पीठ में छुरा घोंपने जैसा है."
उन्होंने कहा, "हमारे विमान और पायलट से तुर्की को कोई ख़तरा नहीं था. ये तो साफ़ है."

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, Turkish Armed Forces

इमेज स्रोत, AP
"वे लोग लताकिया की पहाडियों में आईएस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे थे. ये इलाक़ा रूसी मूल के चरमपंथियों का गढ़ है. उनके रूस लौटने की आशंका को देखते हुए बचाव के तौर पर कार्रवाई की जा रही थी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












