तुर्की का चीन से अरबों का रक्षा करार रद्द

इमेज स्रोत, Getty
तुर्की ने चीन के साथ अरबों डॉलर के रक्षा करार को रद्द कर दिया है. ये फ़ैसला जी-20 की बैठक शुरू होने से पहले लिया गया है.
समझौते के मुताबिक तुर्की ने चीन से वायु रक्षा उपकरणों की बड़े पैमाने पर ख़रीददारी करनी थी.
ये सामरिक समझौता 2013 में हुआ था. इस समझौते के समय पश्चिमी देशों ने इस पर अपनी चिंता जताई थी.
इन चिंताओं में कहा गया था कि चीनी तकनीक वाले उपकरण नेटो के मापदंडों के अनुकूल नहीं होंगे.
दो साल के बाद तुर्की ने चीन के साथ इस सौदे को खारिज कर दिया है. तुर्की की ओर से कहा गया है कि वह अपना मिसाइल प्रोजेक्ट ख़ुद ही शुरू करेगा.
दूसरी तरफ ये साफ़ है कि तुर्की के इनकार से चीन के सैन्य कारोबार को झटका लगा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








