तुर्की ने रूसी विमान गिराने पर दुख जताया

इमेज स्रोत, AP
तुर्की के राष्ट्रपति तायीप एर्दोगान ने कहा है कि रूस का विमान गिराने से उन्हें अफ़सोस है.
तुर्की की सेना ने पिछले मंगलवार को सीरिया की सीमा के पास रूस का एक लड़ाकू विमान मार गिराया था.
एर्दोगान ने कहा है कि उनकी वो नहीं चाहते थे कि ऐसी घटना हो और उम्मीद है कि आगे ऐसा नहीं होगा.
एर्दोगान अभी तक इस मामले पर ख़ेद जताने से इनकार कर रहे थे, और उन्होंने कहा था कि रूस <link type="page"><caption> 'आग से खेल'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151127_turkey_warns_russia_ps" platform="highweb"/></link> रहा है.

इमेज स्रोत, AP
तुर्की के राष्ट्रपति का यह बयान उस वक़्त आया है जब तुर्की ने अपने नागरिकों को रूस की ग़ैर ज़रूरी यात्रा करने से चेताया है.
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जब तक स्थित साफ़ न हो जाए रूस की किसी भी यात्रा को रोक दें. रूस की राजधानी मॉस्को में तुर्की दूतावास के बाहर तुर्की के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के बाद तुर्की ने ये अपने नागरिकों को ये हिदायत दी है.
शुक्रवार को रूस ने तुर्की के साथ अपने वीज़ा मुक्त संबंधों को निलंबित कर दिया था और वह <link type="page"><caption> तुर्की पर बड़े आर्थिक प्रतिबंध </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151126_russia_plans_bans_on_turkey_hk" platform="highweb"/></link>लगाने की योजना बना रहा है.

इमेज स्रोत, AP
बीबीसी के इस्तांबुल संवाददाता मार्क लॉवेन के मुताबिक़ "दुख जताना और माफ़ी मांगना अलग है, रूसी राष्ट्रपति उम्मीद कर रहे थे कि तुर्की के राष्ट्रपति इस घटना के लिए माफ़ी मांगेंगे, और जब तक तुर्की के राष्ट्रपति रूसी राष्ट्रपति से मांफ़ी नहीं मांगते हैं तब तक रूस के राष्ट्रपति ने उनसे फ़ोन पर बात करने से भी मना कर दिया है."

इमेज स्रोत, AP
फ़िलहाल दोनों ही राष्ट्रपतियों के सामने बड़ी समस्या यह है कि उन्हें अपने देश के समर्थकों को भी खुश रखना है और साथ ही दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण आपसी संबंधों को भी बचाकर रखना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












