रूस ने सीरिया में बढ़ाई हवाई सुरक्षा

इमेज स्रोत, HABERTURK TV CHANNEL VIA EPA

तुर्की के एक रूसी जेट विमान को गिराए जाने के बाद रूस ने सीरिया में अपने विमानों का सुरक्षा घेरा बहुत मज़बूत कर लिया है.

रूस का क्रूज़र मस्कवा सीरिया तट की ओर बढ़ रहा है. इस पर लांग रेंज एयर डिफ़ेंस सिस्टम लगा है जो रूसी जंगी विमानों को सुरक्षा कवच देगा.

वहीं रूस ने सीरिया में अपने मुख्य बेस पर क़रीब 400 मिसाइलें तैनात कर दी हैं.

हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तय्यैप एर्दोआन ने रूस को चेतावनी दी है कि सीरिया में अपने अभियान को लेकर वह "आग से न खेले."

इमेज स्रोत, AP

विमान गिराने की घटना के बाद रूस ने तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त व्यवस्था भी रद्द करने का फ़ैसला किया है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाहते हैं कि एर्दोआन पहले माफ़ी मांगें, तभी उनसे बात हो सकती है.

रूस ने इस दावे को भी खारिज किया कि उसका एसयू-24 जेट विमान तुर्की के हवाई क्षेत्र में था.

रूसी सेना के सीनियर कमांडर के मुताबिक़ तुर्की के दो विमान पहले से घात लगाकर बैठे थे.

इमेज स्रोत, AP

रूस गत 30 सितंबर से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में सीरियाई विद्रोहियों पर हवाई हमले कर रहा है.

तुर्की चाहता है कि कोई राजनीतिक समाधान निकलने तक असद को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

टेलीविज़न पर भाषण में तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि पेरिस में पर्यावरण सम्मेलन के दौरान वे इस मसले पर पुतिन से बात करना चाहते हैं.

हालांकि उन्होंने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>