नेपाल में 'भारतीय चैनल न दिखाने का दबाव'

इमेज स्रोत, AFP

नेपाल में केबल टीवी ऑपरेटरों का कहना है कि उन पर भारतीय टीवी चैनल न दिखाने का दबाव डाला जा रहा है.

केबल ऑपरेटरों के मुताबिक, ये दबाव एक छोटी माओवादी पार्टी की तरफ़ से डाला गया है जिसने रविवार को नेपाल में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन किया.

इस दौरान माओवादी कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रति विरोध जताने के लिए कई वाहनों को जलाया और स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भारत नेपाल पर अपने संविधान को बदलने के लिए दबाव डाल रहा है और इसीलिए उसने नेपाल की नाकेबंदी कर रखी है.

वहीं भारत नाकेबंदी के आरोप से इनकार करता है. उसका कहना है कि दक्षिणी नेपाल में संविधान विरोधी प्रदर्शनकारियों के कारण भारत की आपूर्ति नेपाल नहीं पहुंच रही है.

रविवार को हड़ताल के दौरान लगभग पचास माओवादियों को कुछ देर के लिए हिरासत में रखा गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>