मिस्र के होटल पर आत्मघाती हमला

इमेज स्रोत, Reuters
मिस्र में अधिकारियों के मुताबिक कार से आए एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी सिनाई में एक होटल के बाहर धमाका किया है.
इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और पंद्रह घायल हैं.
मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी और एक जज शामिल हैं. मारे गए जज यहां हो रहे दूसरे चरण के आम चुनावों में पर्यवेक्षक बन कर आए थे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ होटल के बाहर सुरक्षा चौकी पर रोके जाने के दौरान हमलावर ने धमाका कर दिया.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








