मिस्र के होटल पर आत्मघाती हमला

मिस्र में चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मिस्र में दूसरे चरण के संसदीय चुनाव हो रहे हैं.

मिस्र में अधिकारियों के मुताबिक कार से आए एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी सिनाई में एक होटल के बाहर धमाका किया है.

इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और पंद्रह घायल हैं.

मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी और एक जज शामिल हैं. मारे गए जज यहां हो रहे दूसरे चरण के आम चुनावों में पर्यवेक्षक बन कर आए थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ होटल के बाहर सुरक्षा चौकी पर रोके जाने के दौरान हमलावर ने धमाका कर दिया.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>